लखनऊ : यात्रियों की कमी से पवन हंस बसों का नहीं होगा अनुबंध
कोरोना की वजह से यात्रियों की कमी को देखते हुए रोडवेज प्रशासन अब 39 वोल्वो बसों का अनुबंध नहीं करेगा।

कोरोना की वजह से यात्रियों की कमी को देखते हुए रोडवेज प्रशासन अब 39 वोल्वो बसों का अनुबंध नहीं करेगा।
जबकि इन बसों के संचालन के लिए परिवहन निगम ने लेटर ऑफ इंटेंट जारी कर दिया था। इन बसों का संचालन एक अक्तूबर से होना था। तय रूटों में लखनऊ समेत पांच शहरों के अलावा दो राज्यों के बीच अब इन बस का संचालन नहीं होगा।परिवहन निगम प्रशासन ने इस बसों का नाम पवन हंस रखा था।
वोल्वो बस के बराबर 2.31 पैसा प्रति किमी. प्रति यात्री किराया तय था। एक बस की कीमत एक करोड़ के करीब थी। 42 सीटर बस में ढेरों यात्री सुविधाएं मौजूद थी। सीजीएम (संचालन) पीआर बेलवारियार बताते है कि यात्री आभाव में वोल्वो और स्कैनिया बसें रद्द चल रही हैं। ऐसी स्थिति में पवन हंस बसों का अनुबंध यात्री आभाव में नहीं होगा। इन रूटों पर चलनी थी बसेंलखनऊ से प्रयागराज, दिल्ली, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा के अलावा देहरादून, हरिद्वार और जयपुर शामिल था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :