फिरोजाबाद : साफ सफाई न मिलने पर नोडल अधिकारी ने की कार्यवाही
एक्शन मे फिरोजाबाद के अधिकारी,तीन के खिलाफ कार्यवाही | नोडल अधिकारी चर्चित गौड़ ने दो और कर्मचारियों को किया निलंबित,तीसरे के खिलाफ की कार्यवाही |

एक्शन मे फिरोजाबाद के अधिकारी,तीन के खिलाफ कार्यवाही | नोडल अधिकारी चर्चित गौड़ ने दो और कर्मचारियों को किया निलंबित,तीसरे के खिलाफ की कार्यवाही | फिरोजाबाद नोडल अधिकारी ने दो लोगो को और किया निलंबित | निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में न मिलने व साफ सफाई न होने पर की गई कार्यवाही |
नोडल अधिकारी चर्चित गौड़ ने जिले के ग्राम पंचायत अधिकारियों की मीटिंग बुलाकर कसे पेच,लापरवाही बरतने पर की जाएगी निलंबन की कार्यवाही ब्लॉक एका के सामंती ग्राम पंचायत अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार के साथ साथ सफाई कर्मी को भी किया निलंबित | वही दूसरे गांव पचवा के सुनील यादव ग्राम पंचायत अधिकारी को चेतावनी के साथ कार्य मे शिथिलिता बरतने का नोटिस जारी कर जबाब मांगा नोडल अधिकारी चर्चित गौड़ निगरानी समितियों के साथ ग्रामीण इलाकों में गली मोहल्लों में जाकर कर रहे जागरूक पंचायती राज विभाग की 564 निगरानी समितियां कर रही जमीनी स्तर पर कार्य-डीपीआरओ नीरज सिन्हा
रिपोर्टर : ब्रजेश सिंह राठौर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :