मायावती ने बताया कांग्रेस, भाजपा और सपा के बारे में, बसपा की राजनीति का दावा
कन्नौज चुनाव: बसपा का जोरदार प्रचार
कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में चुनावी महौल गरम हो गया है। बसपा प्रत्याशी इमरान बिन जफर के समर्थन में चुनाव प्रचार करने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने जनसभा को संबोधित किया।
मायावती ने भाजपा और कांग्रेस को मिले बांड का हवाला देते हुए कहा कि बसपा कभी धन्ना सेठों से पैसे नहीं लेती, यह बात सुप्रीम कोर्ट के खुलासे से साफ हो चुका है। बसपा अपने कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों से मिले आर्थिक सहयोग से ही गतिविधियों को संचालित करती है।
भाजपा सरकार पर साधा निशाना
मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार के अच्छे दिन का वादा हवा-हवाई साबित हुआ है। इसी तरह गारंटी की बात भी महज दिखावा ही है, इसलिए उनकी बातों में नहीं आना है।
बसपा सरकार की नकल कर रही है दूसरे प्रदेशों की सरकारें
सपा सुप्रीमो ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार पांच किलो राशन दे रही है। अब चुनाव में यह मोदी का नमक खाने की बात कह कर लोगों को भ्रमित कर रहे।
बसपा ने चार बार यूपी की सरकार में जो कल्याणकारी काम किए, उसे अब दूसरे प्रदेशों की सरकार नकल करके चल रही हैं।
इस चुनाव में कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में किसकी बनेगी राजनीति की बाजी, यह देखने के लिए हम सभी को उत्साहित रहना चाहिए।